तेरे मोटे मोटे नैन कजरा रे

तेरे मोटे मोटे नैन कजरा रे मैं जाऊ तोपे बलिहारी,

तुझ बिन जीना भी क्या जीना तू है मेरे दिल का नगीना ॥
तूने कर दिया मुश्किल जीना मैं जाऊ तुझपे बलहारी,

मुझ को पीला दे मस्ती का प्याला बोल दे नैनो की मधुशाला॥
काली कमली ने जादू कर डाला मैं जाओ तोपे बलिहारी,

अब तो सुना दे मधुर मुरलियाँ तेरी लगन में हुई वावरियाँ,
देदो दर्शन बांके बिहारी मैं जाऊ तोपे बलिहारी,

इतना कर्म पागल पे कर दे अपने यश का दामन भर दे,
बाबा रसिका ने राह दिखाई मैं जाऊ तोपे बलिहारी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1670 downloads)







मिलते-जुलते भजन...