आसन लगाके रखना

आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना,
आयेँगे बजरंग बली, सिन्दूर मिलाके रखना,
आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना,

वीर बड़ा बलकारी, शिव शंकर का अवतारी,
सियाराम का है प्यारा, भक्तोँ का हितकारी,
महावीर बजरंगी, संकट मोचन कहलाते,
भक्तोँ के सदा सहाई, दुष्टोँ को मार भगाते,
इनपे भरोसा रखना, ध्यान दिल से धरना,
आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना,

साथ राम का निभाया, यश जग मेँ फैलाया,
गढ़ लंका मेँ जाकर, सिया को राम से मिलाया,
बड़े बड़े ज्ञानी ध्यानी, माया न इनकी समझ पाये,
दुख दर्द जायेँ उसके, आकर जो इन्हेँ सिन्दूर चढाये,
चरणोँ मेँ सर को रखना, विश्वास मन मेँ रखना,
आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना.

रिश्ते नाते सब छोड़के, नाता हनुमत से जोड़ले,
करके सुमिरन प्रेम से, भव बन्धन को तोड़ले,
दयालु बड़े हैँ ये बाबा, कृपा तुझपे कर देँगे,
भण्डार खुला है इनका, झोली ‘खेदड़’ की भरेँगे,
झोली फैलाये रखना, अंखियां बिछाये रखना.
आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना
download bhajan lyrics (909 downloads)