कोरोना दूर भगाओ बाबा

कोरोना दूर भगाओ बाबा दुनिया पे संकट आया,
मोरछड़ी लेहराओ अब तो जग सारा गबराया,
कोरोना दूर भगाओ बाबा

पूरी दुनिया में कोरोना ने आंतक मचाया,
कोई नहीं कुछ कर पाया किसी की समज न आया,
लेलो अपनी शरण में सबको तेरा ध्यान लगाया,
कोरोना दूर भगाओ बाबा

खाटू वाले श्याम धनि तूने सदा ही संकट काटे,
तेरे होते दुनिया वाले फिर क्यों गबराते,
संकट दूर भगा जा दुनिया को डर है सताया,
कोरोना दूर भगाओ बाबा

हार चूका है ये जग सारा तू हारे का सहारा,
जब भी कोई विपदा आई तूने काम सावरा,
टोनी दोनों हाथ जोड़ के तेरे शरण में आया,
कोरोना दूर भगाओ बाबा

श्रेणी
download bhajan lyrics (999 downloads)







मिलते-जुलते भजन...