जब तक रहे तन में प्राण सांवरे

जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,
बस करता रहु तेरा गुण गान सांवरे,
जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,

जब आँखे खुलू मैं तुझको साथ खड़ा ही पाउ,
जब आंखे बोजिल हो तेरी गोदी में सो जाओ,
मेरे जीवन का येही अरमान सांवरे,
जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,

तू मेरा परिवार संभाले मैं तुझे भजन सुनाऊ,
दुनिया दारी छोड़ के बाबा झूम झूम कर गाउ,
तेरे भजन बने मेरी पहचान सांवरे,
जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,

तेरी राह पकडू बाबा भूलू रस्ते सारे,
रोम रोम मेरा सांवरियां तेरा नाम पुकारे,
भक्त सुनील पे करना एहसान सांवरे,
जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1210 downloads)