श्याम की कोई खबर लाता नही

श्याम की कोई खबर लाता नही,
बिन खबर हमसे रहा जाता नही,

जी चहता है मेरे श्याम एक खत लिखू,
बिन कलम के खत लिखा जाता नही,
बिन खबर हमसे रहा जाता नही,
श्याम.........

जी चहता मेरे श्याम एक पक्षी बनु,
बिन पंख हमसे उडा जाता नही,
बिन खबर हमसे रहा जाता नही,
श्याम.......

जी चहता मेरे श्याम तेरी जोगन बनु,
दर पे दर हमसे फिरा जाता नही,
बिन खबर हमसे रहा जाता नही,
श्याम.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1182 downloads)