मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की

मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की,

मेरा मंदिर भी तू मेरा मस्जिद भी तू,
है तेरा सहारा मेरा मुरशिद भी तू,
श्याम तुझ संग डोर है जीवन की,
मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की,

श्याम तेरा ही सहारा जरा आके पत लेना,
मेरे मन की मुराद श्याम तोड़ मत देना,
देके दर्श भुजा दे दे प्यास अँखियाँ की,
मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की,

इस दुनिया की मुझे कोई नहीं परवाह,
तेरे दर पे है जीना श्याम हो न तबा,
ऐसे मिटी ठिकाने लगती शन की,
मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की  

श्रेणी
download bhajan lyrics (1159 downloads)







मिलते-जुलते भजन...