जहाँ बनती है तक़दीरें

जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,
लजाये फूल भागीचे गज़ब शृंगार है तेरा,

चमकता ये तेरा चेहरा तेरी आँखों में है मस्ती,
खींचे आते है दीवाने ये क्या दीदार है तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

तेरे जैसा नहीं देखा ज़माने भर की खुशिया दे,
कभी ख़ाली ना लौटाए अज़ाब भण्डार है तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

गले मुझको लगा करके मुझे अनमोल कर डाला,
मैं लेहरी झूमता जाऊ मिला है प्यार जो तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1296 downloads)







मिलते-जुलते भजन...