तेरी मैं तो प्रेम दीवानी दर्द ना जाने कोई

तेरी मैं तो प्रेम दीवानी दर्द ना जाने कोई,
घायल की गति घ्याल जाने,
जो कोई घ्याल हॉवे,
तेरी मैं तो प्रेम दीवानी दर्द ना जाने कोई,

सूली ऊपर सहज हमारी,
सो वन किस विध हॉवे,
गगन मंगल पर सेहज पिया किया किस विध मिल न हॉवे,
तेरी मैं तो प्रेम दीवानी दर्द ना जाने कोई,

दर्द की मारी वन वन डोलू,
वेद मिला नहीं कोई,
मीरा के प्रभु पीड़ मिटेगी,
जब वेद सांवरिया हॉवे,
तेरी मैं तो प्रेम दीवानी दर्द ना जाने कोई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)