मेरी लाज तुम्हारे हाथ है

मेरी लाज तुम्हारे हाथ है,
मुझे डरने की क्या बात है,


सँवारे हम में तो तुमसे पाया इतना प्यार है,
सज गया जीवन हमारा खुशियों की भोशार है,
क्यों डरु मैं जब तू साथ है मुझे डरने की क्या बात है,
मेरी लाज तुम्हारे हाथ है...

मेरी आँखों में समाया श्याम तेरा नूर है,
तेरे जलवो से मिले मुझे मस्तियाँ भरपूर है,
ना कोई गम की रात है मुझे डरने की क्या बात है,
मेरी लाज तुम्हारे हाथ है.....

हसरते जीवन की मोहन तेरा मेरा साथ हो,
मन तो तेरे पास है अब तन भी अब तेरे पास हो,
तू ही पिता मेरा तू ही मात है मुझे डरने की क्या बात,
मेरी लाज तुम्हारे हाथ है...

श्याम मैं तेरा दीवाना तू मेरा सरताज है,
नंदू प्रेमी के हिरदये पर चलता तेरा राज है,
ये मीतू के जज्बात है मुझे डरने की क्या बात है,
मेरी लाज तुम्हारे हाथ है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (961 downloads)