जब घर से चलो लो साई का नाम

जब घर से चलो लो साई का नाम,
गाडी में चङो लो साई का नाम,
चलते ही चलो साई का नाम साई का नाम लेके बन जाये काम.
जब घर से चलो लो साई का नाम,

जब भी चलो गए साई साथ चलो गए,
यहाँ भी रहो गए साई साथ रहेगे,
हर पल हर घडी रेहम करे गे,
करते ही रहना बस साई को परनाम,
जब घर से चलो लो साई का नाम,

जो कुछ भी करना सोच के करना,
साई का नाम बस मन में ही जपना,
जो भी मिले उसे साई राम कहना,
होगा न गलत कभी कोई तुझसे काम,
जब घर से चलो लो साई का नाम,

साई को सदा जीवत ही जानो अनुभव करो और सच पहचानो,
प्रेम करो और प्रेम पाओ साई संसार है ये साई का नाम,
जब घर से चलो लो साई का नाम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (955 downloads)