हम गरीबों की सुनलो कहानी

हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी।-२

राधा रानी, हमारी महारानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥-३

हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी।-२

चैन चित्त पे तरस फिर ना आए,
तुमको पाने को जी अकुलाए ।
सारे बृज की हो तुम ठकुरानी-२
राधा रानी, हमारी महारानी ॥

राधा रानी, हमारी महारानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥-३

हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी।-२

दर्द मेरा नहीं कोई जाने,
मेरे अपने हुए हैं बेगाने।-२
दुखड़ों से भरी जिंदगानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥

हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी।-२

मेरे जीवन की अंतिम घडी हो,
श्री राधा मेरे संग खड़ी हो ।-२
तब सफल हो मेरी जिंदगानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥

राधा रानी, हमारी महारानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥-२

हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी।-२

जय राधे..राधे..-४  

तेरे दास का है यही कहना,
तेरे चरणो में ही मुझको रहना ।
तेरे बल की है यह अभिमानी
राधा रानी, हमारी महारानी ॥
download bhajan lyrics (1794 downloads)