सांवरिया तेरी चाहत ने

पागल बना दिया हमे बैरागी बना दियां,
सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दियां,

तुझे में है कोई बात सांवरे दिल ही लूट लिया,
कोई पिछले जन्म का लेखा है किस्मत से श्याम मिला,
मेरी रोटी आँखों को सांवरियां हसना सीखा दियां,
सांवरिया तेरी चाहत ने हमें पागल बना दिया,

ना चाहु मैं सोना चांदी ना चाहत कोई,
जब जब आंखे खोलू सामने सूरत हो तेरी,
किस लायक नहीं थी सांवरियां मुझे लायक बना दियां,
सांवरिया तेरी चाहत ने हमें पागल बना दिया

श्याम के जैसा इस दुनिया में कोई दातार नहीं,
ऐसा दयालु है किशोरी करता इंकार नहीं,
रही का जीवन अब सांवरियां तेरा हो गया,
सांवरिया तेरी चाहत ने हमें पागल बना दिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (1511 downloads)