तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

तुमसे छुप नही सकती बाबा किसी की दिल की बाते
दर पर आने से बाबा मिल जाती है सोगाते
जो आया दर आप के साईं उनसे भाग सवारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

हर रेहमत मिलती है साईं बाबा आप के द्वारे
आप के जरिये होते लाखो भगतो के गुजारे,
क्या खूब है लीला साईं आप के दर का खूब नजारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

हम तुम से क्या कहे साईं तुम देते हो बिन मांगे,
आप के दर पे आते है साईं बाबा सब दीवाने
उसको बुलाते हो दर पे साईं जिसको मिला इशारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (623 downloads)