साई बाबा मेरे दर पे आई

साई बाबा मेरे दर पे आई तेरे आज ऐसा कोई मुझको वर दीजिये,
सोने चाँदी नहीं हीरे मोती नहीं जिसमे मूरत हो तेरी वो घर दीजिये,

तू है दाता जनम के भिखारिन हु मैं तेरे चरणों की सच्ची पुजारन हु मैं,
साई तू मेरा हो दूर अँधेरा हो बस इतनी सी मुझपे मेहर कीजिये,
साई बाबा मेरे दर पे आई तेरे....

रहनुमा सभी पे तू रेहम करता है,
झोलियाँ भक्तो की तू पल में भरता है,
आके तेरी शरण चूमती हु चरण,
मेरी नैया को भाव पार कर दीजिये,
साई बाबा मेरे दर पे आई तेरे,

तू विधाता है साड़ी की कयनाथ का,
साथ जब आप हो दर है किस बात का,
है ये अर्जी मेरी आगे मर्जी तेरी,
अपने भक्तो पे बस एक नजर कीजिये,
साई बाबा मेरे दर पे आई तेरे

श्रेणी
download bhajan lyrics (1015 downloads)