मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई दुलहनिया,
सँवारे सलोने की मैं बनु गई सजानियाँ,
मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई दुलहनिया,
श्याम पिया से जब होगी सगाई,
गोर गोर हाथो में मेहँदी लगाई,
किया शृंगार पहनी पाँव में पैजनियां,
मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई दुलहनिया,
श्याम भगत मेरे बने गए बाराती,
भजे गई शेहनाई और घोड़े और हठी,
पहली वार ऐसी जोगी देखेगी ये दुनियां,
मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई दुलहनिया,
फेरे होंगे सँवारे से जन्म जन्म के,
रात दिन बनवारी राहु बन थन के,
देख देख जले गी ये सौतन मुरलियाँ,
मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई दुलहनिया,