जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है,
हर घडी हर पल कन्हियाँ रहता उनके साथ है,
देख ले अगर शक तुम्हे तो अपने नजरे खोल के श्याम के प्यारे मिले गे,
मस्तियो में झूमते हर तरफ खुशियां है इनके फूलो की बरसात है,
जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है,
कौन है इतना दयालु देव मेरे श्याम सा हो इनायत जिनपे इनकी दर उन्हें किस बात का,
रात चाहे हो गणेरी इनकी तो परभात है,
जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है,
प्रेम का रसियां कन्हियाँ प्रेम कर के देख ले,
डूब जा तू श्याम रस में द्वार दिल के खोल के,
प्रेमियों को ढूंढ़ते है प्रेम की पहचान है,
जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है,
प्रेमियों को श्याम प्यारे पे बड़ा ही नाज है,
कौन किसका है दीवाना ये पहेली राज है,
नंदू ऐसे देवता से हो मिलान बड़ी बात है,
जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है,