श्याम धनि तेरो नाम

श्याम धनि तेरो नाम बड़ा प्यारा है,
हारे का तू सहारा है दीं दुखी का तू प्यारा है,
श्याम धनि तेरो नाम...

मन मंदिर में श्याम वसा काम क्रोध हिरदये से निकालो,
श्याम रत्न झोली में डालो ये है नेक कमाई,
श्याम धनि तेरो नाम...

श्याम वसे तेरी रग रग में,
भटक रहा जूते क्यों जग में,
कांटा लग जायेगा पग में ये है बड़ा दुःख दाई,
श्याम धनि तेरो नाम...

सबसे पहले दास बनो तुम,
श्याम मिलान की आस करो तुम,
भगति पर विश्वाश करो तुम जिसमे है रघुराई,
श्याम धनि तेरो नाम...

download bhajan lyrics (832 downloads)