तेरा जोगी आया माँ

माँ तेरा जोगी आया,
मेरे बिगड़े काज सवार दे मेरे सारे कष्ट निवार दे,
मुझे भव सागर से तार दे.
तेरा जोगी आया माँ तेरा जोगी आया,
 
तेरी मुठी में संसार में है माँ,
तेरा पारस जैसा दरबार है माँ,
जिसे जब भी लोहा छु जाता वो पल में सोना हो जाता,
तू दुर्गा शक्तिशाली माँ तूने सबकी विपदा टाली माँ,
तेरा जोगी आया माँ ....

तुम सबकी चिंता हरती हो कतरे को सागर करती हो,
तेरी ईशा से जग चलता माँ तेरे आसरे हर कोई पलता माँ,
तुझे खबर है सबकी आस की हर पतझड़ की मधु मॉस की,
रख लाज मेरे विश्वाश की,
तेरा जोगी आया माँ
download bhajan lyrics (1064 downloads)