निगाहें करम कर

मेरे मौला साई मेरे बाबा साई

निगाहें करम कर मुझ पे रेहम कर,
तेरे दर पे आया  मेरी खाली झोली भर,

तुझसे ही तुझसे ही है बायुद,
धड़कने दिल में साई मौजूद,
मेरी सांसो में समाया दिल की धड़कन बन कर आया,
हर बिगड़ी मेरी बनाता मेरा मुरशद तू है साई,
मेरे मौला साई मेरे बाबा साई..

क्या हसी खवाब था ज़ेहन में,
एक मेरी भी पहचान हो ,
इल्तजा ही थी ये खाविश पूरी करदी मेरे साई महान हो ,
हर घड़ी हर पल तू ही तू हर कदम हर सफर मेरा साई.,
मेरे मौला साई मेरे बाबा साई..

श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)