हारेगा न हारेगा मेरा भरोसा न हारेगा

हारेगा न हारेगा मेरा भरोसा न हारेगा,
मेरा श्याम माझी है मेरा श्याम साथी है,
तारे गा वो तारेगा मुझको यकीन है वो तारेगा,

मेरा श्याम सलोना संग में है जीवन की हर इक रंग में है,
मेरे मन की हर उमंग है मेरे तन की हर तरंग में है,
हारेगा न हारेगा मेरा भरोसा न हारेगा,

मुझको  विशवाश तुम्हारा है मेरी नैया का तू किनारा है,
तू ही तो मेरा सहारा  है तू ही तो मेरा गुजरा है,
हारेगा न हारेगा मेरा भरोसा न हारेगा,

ना नारसी हु ना मैं नानी हु तेरे नाम की मैं तो दीवानी हु,
सच्च कहता है ये शयम तेरा तुझे दिल से अपना मानी हु ,
हारेगा न हारेगा मेरा भरोसा न हारेगा,

download bhajan lyrics (986 downloads)