श्यामा जी तेरिया आरतिया

नी मैं रल भगता नाल गावा श्यामा जी तेरिया आरतिया

हाथ मेरे में गंगा जल गड़वी
मैं श्याम दे चरन धुलावा श्यामा...........

हाथ मेरे में चन्दन रोली
मैं श्याम जी नु तिलक लगावा श्यामा..........

हाथ मेरे में फूलों वाली माला
मैं श्याम जी नु हार पहनावा श्यामा............

हाथ मेरे में माखन मिश्री
मैं श्याम जी नु भोग लगावा श्यामा............

संग श्याम दे राधा विराजे
मैं जोड़ी तो वारे वारे जावा श्यामा............

श्रेणी
download bhajan lyrics (676 downloads)