शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे

मैं जबसे तुम्हारी शरण में हु आया,
जो कुछ भी चाहा प्रभु तुमसे पाया,
ये तेरी किरपा का है  असर सांवरे,
शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे,

अगर नुझ्को मिलता न तेरा सहारा,
ना जाने भटक ता मैं कहा मारा मारा,
ये जीवन दया है सुधर सांवरे,
शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे,

जबसे तुम्हारी शरण में हु आया,
जो कुछ भी चाहा प्रभु तुम से पाया,
ये तेरी किरपा का है असर सांवरे,
शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे,

रोमी को तेरे ना कोई कमी है,
आँखों में तेरी ही किरपा की नमि है
सताये न चिंता फ़िक्र सांवरे,
शुकर साँवरे तेरा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1220 downloads)