कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना....................

जबसे मिला तेरा दरबार होती नहीं कोई दरकार
जो चहुँ वो मिल जाता ऐसा मिला मुझको दाता
होती रहे तेरी ये करामात सांवरे
कृपा का रखना....................

याद मुझे वो दिन आते गम की सुबह और रातें
गैरों की क्या बात करूँ मेरे मुझको छल जाते
तेरी दया से अब ना मिले घात सांवरे
कृपा का रखना....................

परिवार ये मेरा चलता है कृपा से तेरी पलता है
हर ग्यारस खाटू आकर प्यार जो तेरा मिलता है
दिल की करूँ सदा तुझसे बात सांवरे
कृपा का रखना....................

शुकर करूँ तेरा हर क्षण बाबा रखना अपनी शरण
दास रहे ये रसिक तेरा ऐसा करना श्याम जातां
गौरी करे भजन तेरा दिन रात सांवरे
कृपा का रखना....................
श्रेणी
download bhajan lyrics (728 downloads)