तु ही हारे का सहारा खाटू सांवरिया,
मैं आया तेरी नगरियां खाटू सांवरियां,
सांसो की माला में सँवारे सिमर तुझे किया सदा,
खुद को सम्परित किया फिर भी क्यों भुजता सा दीया,
किरपा की जोत जलाने खाटू सांवरियां,
तु ही हारे का सहारा खाटू सांवरिया.
हुए अपने ही बेगाने दर्द कोई न ये जाने,
माया नहीं जो हाथ में,
कोई न मेरे साथ में रख प्रेम की मुझपे नजरियां,
खाटू सांवरियां,
तु ही हारे का सहारा खाटू सांवरिया