सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में

सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में,
ग्यारस पे खाटू में आकर तो देखो,
सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में,
हारे का साथी मेरा संवारा है,
फर्याद अपनी लगा कर देखो,
ग्यारस पे खाटू में आकर तो देखो,

सँवारे को जिसने अपना बनाया,
अपनों से ज्यादा साथ शयम ने निभाया,
महफ़िल में इसकी सबकी जगह है,
सँवारे की महफ़िल में आकर तो देखो,
सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में,
ग्यारस पे खाटू में आकर तो देखो,

जिसका कोई नहीं इस जहां में,
मेरा संवारा है उसका सारे जहां में,
महफ़िल में इसकी सब कुछ मिलेगा,
सँवारे को दिल में वसा कर तो देखो,
सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में,
ग्यारस पे खाटू में आकर तो देखो,

मेरे सँवारे का दर है निराला,
दर जो भी आये किशोरी किस्मत वाला,
रही भी तेरा शयाम दीवाना,
हम पे भी प्यार लुटा कर तो देखो,
सँवारे की महफ़िल लगे खाटू में,
ग्यारस पे खाटू में आकर तो देखो,
download bhajan lyrics (854 downloads)