साऱी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया,
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया.....
तेरे दर की बात अलग है,
जो ना हुआ था अब वो हुआ है,
जो कहते थे हम हैं तेरे,
उनको तूने समझाया,
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया.....
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
मेरे दिल पर श्याम का पहरा,
श्याम मेरी ये विनती सुनकर,
नैया पार लगाना,
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया.....
इन नैनो में तूने बसाया,
नाम तेरा मैं सुनकर आया,
तेरे दर की तरह पैड़ी,
चढ़कर मैं हर्षाया,
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया.....
बीच भवर में थी मेरी न्याय,
जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ,
बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया,
जब विनी घबराया,
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया.....