चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
वो खजाना बैठा मेरा बाबा बैठा है तेरे इंतज़ार में,
जो भी बाबा के दर खाली झोली जाता है,
बिन मांगे बाबा से वो सब कुछ पाता है,
बाबा सब कुछ दे देता है भगतो को प्यार में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
शिरडी का साई मेरा बड़ा भोला भला है,
दुःख करे दूर जो जपे नाम की माला है,
सब की नाइयाँ पार लगता शिरडी साई धाम में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
रमन भी बाबा तेरे दर का गुलाम,
तेरी किरपा से साई होते सब काम है,
श्रद्धा सबुरी देना साई भक्तो के ध्यान में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में