बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा

बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा,
सच्ची हो अरदास अगर तो पलके खोले गा,
बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा

भोग कर माशा हो त्याग मीरा सा हो,
विरहा में जो बहते रहे आंसू राधा के हो,
ऐसा कर के देखो पीछे पीछे डोलेगा,
सच्ची हो अरदास अगर तो पलके खोले गा,
बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा

सुदामा के जैसा भरोसा करले जोम,
द्रोपती के जैसा समर्पण करले जो,
नरसी के जैसा जो प्रेम तराजू में तोले गा,
सच्ची हो अरदास अगर तो पलके खोले गा,
बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा

लग्न रस खान की हो सांवरियां मिल जायेगा,
भाव विदुरानी के हो छिलके भी खा जायेगा
श्याम कहे जो प्रेम भाव में खुद को डुबो लेगा,
सच्ची हो अरदास अगर तो पलके खोले गा,
बाबा बोलेगा बाबा बोलेगा
download bhajan lyrics (850 downloads)