खाटू वाला मेरा पहचान है
मुझ को संभाला तूने,
दुख से निकाला तूने ।
तेरी निराली बाबा शान है......
खाटू वाला मेरी पहचान है,
तू ही तो बाबा मेरी जान है।
जबसे खाटू आया हूं मैं दिन बदल गए मेरे,
मुज्को अपना कहते है अब श्याम प्रेमी मेरे-2
गुण तेरे गाता जाऊँ,
रहमत को पाता जाऊँ ,
इतना सा मेरा अरमान है.......
तेरे बिन अब रह न पाऊं तू ही सभ कुछ मेरा,
हारे को दे दिया सहारा सुकर करूं मै तेरा-2
सब को ही खुशियां देता,
बदले में कुछ नहीं लेता,
तुजपे भ्गतों को बड़ा मान है.......
श्याम भरोसे जीवन मेरा फिर कैसा घबराना,
सारी दुनिया के मालिक का विक्रम है दीवाना
काले पे किरपा कर दो,
उसकी भी झोली भर दो ,
बालक वो तेरा नादान है.......।