जब होती करुण पुकार सांवरा आता है

जब होती करुण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है,
आता है वो आता है,
आता है वो आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है……

द्रोपदी पे जब विपदा आई,
व्याकुल हो गई अबला नारी,
श्याम बचा लो लाज हमारी,
झटपट आए कृष्ण मुरारी,
और बढ़ गया चिर अपार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है….

नानीबाई ने इसे बुलाया,
सेठ सांवरा बन कर आया,
अरब खरब का भात ये लाया,
नरसी भगत का मान बढ़ाया,
करे भक्तो का बेडा पार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है…..

अंगुली पर गोवर्धन धर्ता,
मीरा का विष अमृत करता,
गज की ग्राह से रक्षा करता,
दुखियों के दुःख पल में हर्ता,
ये तो रहता है तैयार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है…..
download bhajan lyrics (396 downloads)