राधे नाम पतवार तो क्या करे पतवार,
ये जीवन बह जाने दो राधे रस दार में,
राधे नाम की लगी है मस्ती,
जो भी करते इनकी भक्ति,
सो तर जाये भव पार,
ये जीवन बह जाने दो राधे रस दार में,
ध्रुव प्रलाह्द सुर ने गाई,
मीरा ने खूब रटन लगाई,
हुआ इनका बेडा पार,राधे रस धार में
ये जीवन बह जाने दो राधे रस दार में,
अब तो किरपा करो श्री राधे कट जाये जीवन की वादे,
मेरा करो उधार,
ये जीवन बह जाने दो राधे रस दार में,