माई को चुनरियाँ चड़ाउ गी मैं

सुन सइयां रे सुन बलमा रे,
मैं तो मइयर नगरियां जाऊ गी,
माई को चुनरियाँ चड़ाउ गी मैं,

ऊंची पहड़ियाँ पे माई की नगरियां,
माई की दुवारियाँ तू ले चल सइयां,
सुन सइयां रे सुन बलमा रे,
मैं तो माई को ध्वजा चड़ाउ गी,
माई की दुअरियाँ जाऊ गी,

माता शारदा मइयर वाली उनकी शान जगत से निराली,
सुन सइया रे सुन वलमा रे मैं तो माई को मस्तक निभाउ गी,
माई की दुअरियाँ जाऊ गी,

माता के द्वारे जो भी जाता ख़ालियाँ झोली भर कर लाता,
सुन सइयां रे सुन वलमा रे मैं तो माई के जय कारे लगाउ गी,
माई की दुअरियाँ जाऊ गी,

माता शरधा बड़ी वरदानी हंस वाहनी,
ज्ञान दायनी सुन सइयां रे सुन वलमा रे,
मैं तो माई का जगराता करवाऊ गी,
माई की दुअरियाँ जाऊ गी,
download bhajan lyrics (877 downloads)