काली काली कालका कलकते वाले कालका,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा....
आजा मैया आजा तुझे पायल पहनाऊँगी,
बिछुए पहनाके महावर भी लगाउगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा……..
आजा मैया आजा तुझे लहंगा पहनाऊँगी,
लहंगा पहनाके तुझे चुनर भी उढ़ाऊँगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा………
आजा मैया आजा तुझे कंगना पहनाऊँगी,
कंगना पहनाके तुझे मेहँदी भी लगाउंगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा………..
आजा मैया आजा तुझे हरवा पहनाऊँगी,
हरवा पहनाके जनेऊ भी पहनाऊँगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा………..
आजा मैया आजा तुझे झुमके पहनाऊँगी,
झुमके पहनाके तुझे नथनी भी पहनाऊँगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा………..
आजा मैया आजा तुझे बिंदिया पहनाऊँगी,
बिंदिया लगाके सिंदूर भी लगाऊँगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा………..
आजा मैया आजा तुझे भोग में लगाऊँगी,
अपने हाथों से तुझे हलवा खिलाऊँगी,
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा,
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा……