लाली चुनरिया लेहरा रही है

लाली चुनरिया लेहरा रही है,
शेरोवाली मैया मेरे घर आ रही है,
नो रात भक्तो के घर में रहे गई,
खुशियों की बारात संग ला रही है,

मैया की हम सब भक्ति करे गे,
जो भी है अर्पण करके विनती करे गे,
हम सब पे तेरा आशीष हो माँ,
सिर हमारे तेरा हाथ रहे माँ,
झंडे पटके तोरण लेहरा रही है,
शेरोवाली मैया मेरे घर आ रही है,
लाली चुनरिया लेहरा रही है,

भगतो को माता रानी करती निहाल है,
दुष्टों की खातिर माता बन जाती काल है,
मैया के चरणों में खुशिया है सारी,
दूर करे गई माता विपदा हमारी,
सारी ही दुनिया गुण गा रही है,
शेरोवाली मैया मेरे घर आ रही है,
लाली चुनरिया लेहरा रही है,

download bhajan lyrics (1198 downloads)