राम के दास रस्ता दिखा दो

तर्ज़-- इश्क़ में हम तुम्हे कई बताएं

राम के दास रस्ता दिखा दो राम जी से मुझे तुम मिला दो,
हाथ जोड़े मैं कब से खड़ा हूं गलतियों को मेरी तुम भुला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो..........

रोया जब भी तुम्हीं ने संभाला ,
हर मुसीबत से बाहर निकाला,
मुझको भक्ति का प्याला पिला दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो.........

कौन सा काम तुमसे जो ना हो,
भोले भगवान की आत्मा हो,
लहरी चंदन वो घिसना सिखा दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिख दो.........


कुमार सुनील फोक सिंगर
हिसार हरियाणा भारत
98123 01662

download bhajan lyrics (1257 downloads)