मैं ता ज्योत जगाओ सारी रात

कब से खड़े है दर पे माँ अब तो दर्श दिखा दे,
धन दौलत न मांगू तुझसे माँ,
अब तो दर्श दिखा दे,

मैं ता ज्योत जगाओ सारी रात,
मैया जी मुझे दर्शन देदे,
तेरी पूजा करू गा सारी रात मैया जी मुझे दर्शन देदे,

तेरे दर्श को माँ आस लगाई है,
भक्तो की टोलियां माँ दर्शन को आई है,
भगतो की टोलियां कब से खड़ी है दर पे माँ,
अब तो दर्श दिखा दे,
तेरे दर्श को माँ आस लगाई है,
भक्तो की टोलियां माँ दर्शन को आई है,
माता नजरे तो खोल एक बार,
मैया जी मुझे दर्शन देदे...

भवनों में आंबे मैया आप विराजी है,
ढोल शहनाई सारी दुनिया में बाजी है,
तेरी पूजा की थाली लेकर खड़े है माँ,
आरती करे सारी रात,
भवनों में आंबे मैया आप विराजी है,
ढोल शहनाई सारी दुनिया में बाजी है,
मैया अखियां निहारे तेरा द्वार,
मैया जी मुझे दर्शन देदे...
download bhajan lyrics (851 downloads)