जय हे महालक्ष्मी माँ - शुभ दीपावली

जय हे महालक्ष्मी माँ,
नैया मेरी पार करो ।
झोली फैलाए खड़ी,
मैया भण्डार भरो ॥

तू है दयालु मैया, ममता भरी,
लाखों दुखियो की तुने विपदा हरी ।
हम भी आए शरण तिहारी,
हम पे भी करो, ध्यान धरो ॥

आई दिवाली आई दीपक जले,
तेरी कृपा हो तो सब फूले फले ।
सुख सम्पति से घर भर जाए,
इतना सा उपकार करो ॥
download bhajan lyrics (1856 downloads)