ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना

ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना....

अपने हुए पराए दुश्मन हुआ जमाना,
कष्टो से मेरी मईया तू ही मुझे बचाना,
ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना....

फूलो में तुझको ढूंढा कलियों मे तुझको ढूंढा,
तू कही नज़र न आई ओ माँ पहाड़ा वालिये,
ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना....

ओ मेरी शेरावाली मईया, मेरी ज्योतावाली मईया,
मेरे साथ है सर पे हाथ है,
ओ मेरी दुर्गे मईया काली मेरी मैहर वाली मईया,
मेरे साथ है सर पे हाथ है....

सबकी सुने तू मईया, राजा हो या फकीरा,
मेरी यही तम्मन्ना मेरा भी सुन तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना, सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिये सुन ले मेरा तराना....
download bhajan lyrics (464 downloads)