मेरे श्याम का जग दीवाना है

मेरे श्याम का जग दीवाना है,
मेरे जग का सेठ पुराना है,
भक्तो के संग सारी राते जागे,
कीर्तन का तो बहाना है,
मेरे श्याम का जग दीवाना है,

तेरे नैन कटीले कजरारे,
है मोर मुकट सिर धारे,
मुस्कान ये तेरी पागल कर डाले,
खुशियों का श्याम ठिकाना है दीवाना है,

मन मस्त मगन हो जायेगा,
भजनो में तेरे खो जायेगा,
दरबार तुम्हारा बड़ा अलग नजारा,
कहता ये सारा ज़माना है दीवाना है,

है तुमसे बड़ा न चोर कोई मेरा दर्द न जाने और कोई,
मेरे सपनो में आके मेरे दिल को चुराया,
राधे का श्याम दीवाना है दीवाना है,

जिस दिन से तुझको देखा है उस दिन से ही मैंने जाना है,
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हु,
लगता है रिश्ता पुरना है,
मेरे श्याम का जग दीवाना है,
download bhajan lyrics (1565 downloads)