कल दिन था बड़ा ही पावन माँ ने भगाये जगाया है,
मैया ने मैसेज कर के मुझे ऑनलाइन भुलाया है,
मेसेंजर पे मैया और मेरी बात होती है,
उनके ही नाम से दिन होता और रात होती है,
फेसबुक इंस्टा ट्विटर पे फॉलो करवाया है,
मैया ने मैसेज कर के मुझे ऑनलाइन भुलाया है,
मैया की किरपा से यूट्यूब पे मेरा नाम चलता है,
मेरी माई की दया से मेरा सब काम चलता है,
टिकटोक पे मैया ने मुझे फेमस करवाया है,
मैया ने मैसेज कर के मुझे ऑनलाइन भुलाया है,
सपने में मैया ने मुझे दर्शन दिए थे आके.
दुःख दर्द मिटा के मैया ने मेरे संकट है काटे,
जीवन की नैया को माँ ने पार लगाया है,
मैया ने मैसेज कर के मुझे ऑनलाइन भुलाया है,