श्याम दिन फिर गये मेरे

जब से नाम लिया है तेरा जुड़ गया तार से तार,
और बदल गया दुनिया का नजरियाँ,
बदल गया संसार,
श्याम दिन फिर गये मेरे,

कुछ भी नही था पास मे मेरे,
हार के आया बाबा पास में तेरे,
हारे का साथी बन कर के किया बहुत उपकार,
और बदल गया दुनिया का नजरियाँ,
बदल गया संसार,
श्याम दिन फिर गये मेरे,

सोच बदल दी मेरी जीवन बदल गया,
मिलने को तुम से बाबा दिल भी मचल गया,
रोशन हो गई राहे मेरी मिल गया तेरा प्यार,
और बदल गया दुनिया का नजरियाँ,
बदल गया संसार,
श्याम दिन फिर गये मेरे,

रंग गया चोला मेरा श्याम के रंग में,
हर पल गुजारता हु श्याम के संग में,
पापू शर्मा मानु गा तेरा जीवन भरआधार,

BHAJAN NAME --- JAB SE NAAM LIYA HAI तेरा
SINGER- SHYAM PYARI GOURI SHARMA (DELHI)
CONTACT----- 9990262329,९७१८८२१५०९

download bhajan lyrics (998 downloads)