संवारिये का प्रेमी बन जा

संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा,
जब चाहे गा घर में तेरे बाबा डोरा आएगा,
संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा

छोड़ दे तू चिंता सारी तेरी चिंता श्याम करे,
साथ है तेरे सांवरियां तो दुनिया से तू काहे डरे,
तेरे जीवन में मस्ती के रंग कई भर जाए गा,
संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा

जो भी तुम को मिले उसे तो श्याम की राह दिखता चल,
बचो को भी प्रेम भाव से श्याम की बात बताता चल पालनहारे,
श्याम सहारे घर तेरा पल जायेगा,
संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा

जगत सेठ का नौकर बन जा तन्खा मुँह मांगी देगा,
दामन भरता जाये गा ये प्रेम के दो आंसू लेगा,
चोखानी सिर पे तेरे मोरछड़ी लहराए गा,
संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा
download bhajan lyrics (891 downloads)