आजा माँ तेरी राह निहारु

मैं तो राह निहारु तेरी माँ,
आजायो माँ कहा तक पुकारू मेरी माँ,
आजा माँ मेहरवालिये,
मैं तो राह निहारु तेरी माँ आजाओ माँ....

मैं कपूत तू प्यारी माता,
तुम हो विधायता जीवन दाता,
जन्म जन्म का पावन नाता मैं तो राह निहारु तेरी माँ,
आ जाओ माँ.....

तेरे सिवा कहा मैं जाऊ विपदा अपनी किसको सुनाऊ,
खो के फिर तुम्हे कैसे पाउ,
मैं तो राह निहारु तेरी माँ आजो माँ...

ममता मई अब जल्दी आओ ऐसे ना माँ तुम अब आज़माओ,
डूबी नैया पार लगाओ,
मैं तो राह निहारु तेरी माँ आजो माँ....

download bhajan lyrics (826 downloads)