राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया

राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,

कान्हा ओ कान्हा तूने क्या कर दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,

माथे पे बिंदिया है कानो में बाला है,
राधे के नैनो का जादू निराला है,
राधे की पायल ने जादू किया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,

मैं तो हु गोरी कान्हा तू काला है,
तेरा और मेरा मेल कब होने वाला है,
चोली सजाई कहे पिया,
चोरी सी मेरा दिल ले लिया,

राधे ये कान्हा का रिश्ता पुराना है,
गाये करण ये प्यारा तराना है,
अब तो करण पे कर दो दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)