एक चिठ्ठी आई है माँ ने भिजवाई है

एक चिठ्ठी आई है माँ ने भिजवाई है,
संदेसा आया है माँ का आया है भुलावा,
सब हो जाओ त्यार करलो माँ की जैकार,
किस्मत वाला है जो उसे मैया ने भूल्या,
छोड़ दे तू सारी दुनियादारी,
लेले मैया जी का तू नाम आया है नंबर इस वारि चिठ्ठी में लिखा तेरा नाम,
तो चलो माँ के धाम रे जय माता दी बोल के,
तो लेलो माँ का नाम रे जय माता दी बोल के

मुझको भी एक बार भेज भुलावा शेरावालिये,
तेरे भगत में नाम मेरा लिख ले ओ ज्योति वालिये,
पैदल  में आउ चढ़ के चढाई ओ पहाड़ावालिये,
तेरे भगत में नाम मेरा लिख ले ओ महरा वालिये,

इक थाल सजा लेना चुनड़ी लाल सजा लेना,
मैया के मंदिर में बड़े भाव से चढ़ाना,
हीरे न देखे गई मोती न देखे गई देखे गई बस तेरे प्रेम का खजाना,
सौरव मधुपर माता के दर पर तेरे काम बनगे बिगड़े काम,
ऐसी दयालु है माता रानी हाथो को पल में तेरे लेंगी थाम ,
तो चलो माँ के धाम रे जय माता दी बोल के,
तो लेलो माँ का नाम रे जय माता दी बोल के

download bhajan lyrics (826 downloads)