ये तेरा करम है साई

ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,
मेरी बात जो शिरडी वाले,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है
तेरे आशिको की महफ़िल तेरे नाम से सजी है,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,

तेरी बंदगी से पहले मुझे कौन जनता था,
देखो मेरे साई को सदक़ा लुटा रहा है,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,

तू हटा दे रुख से परदा,
तेरा देख लू मैं जलवा,
यही मेरे दिल की हसरत यही बस मेरी ख़ुशी है,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,

तेरी सवाली सी सूरत मेरे मन में वस् गई है,
ये चिराग मेरे साई मेरे दिल में जल रहा है,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1066 downloads)