मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है

मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,
सबकी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,

जो भी दर पे गया उसको सब मिल गया,
सब से उचा हे बाला तेरा नाम है,

वलियो के वली है मेरे बाला जी,
सबके दुखड़े मिटाये मेरे बाला जी,
कष्ट सब के वो पल भर में हर लेते है,
सबको देते सहारा तो हनुमान है,
मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,

हाज़िरी दर पे तेरे जो दे कर गया,
मुँह मांगी मुरादे वो लेकर गया,
तेरी दृष्टि से सृष्टि चले है प्रभु,
तुझे सजदा करे सुबहो शाम है
मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,

बड़े चर्चे सुने तेरे दरबार के,
भूत प्रेतों की भदए  कट ती यहाँ
सब के आंसू तू पोंछे मेरे बाला जी,
तेरी महिमा का करते हम गुण गान है,
मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,

तेरी गाथाये चन्दन यु गाता रहे,
सिंधुरी तिलक वो लगा ता रहे,
तेरे जय कारे हर पल लगता है वो,
आरती तेरी गाये आठो याम है,
मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,
download bhajan lyrics (924 downloads)