भक्तो ने मेरे श्याम को कैसे सजा दिया

भक्तो ने मेरे श्याम को कैसे सजा दिया,
दुहले सा बना दिया है दुहले सा बना दिया है,
भक्तो ने मेरे श्याम को कैसे सजा दिया

नैनो में डाला कजरा बालो में डाला गजरा,
टिका लगाया है काला नाही नजर का खतरा,
देखो ये हार फूलो का तुम को पहना दिया है,
दुहले सा बना दिया है दुहले सा बना दिया है,

दीदार है निराला शृंगार है निराला,
देखो भरा ये भक्तो से दरबार है निराला,
सजदे में सारे भक्तो ने दिल तो बिशा दिया है,
दुहले सा बना दिया है दुहले सा बना दिया है,

कैसी है बात दिल को महके है रात देखो,
नाचे है ये नवीन भी भगतो के साथ देखो,
बाबा के राज में हरषे क्या क्या लिखा दिया है,
दुहले सा बना दिया है दुहले सा बना दिया है,

download bhajan lyrics (1006 downloads)