मेरे गिनियो ना अपराध लाडली श्री राधे

मेरे गिनियो ना अपराध, लाडली श्री राधे |
लाडली श्री राधे, किशोरी श्री राधे ||

माना कि मैं तो पतित बहुत हूँ |
पतितपावन तेरो नाम ||

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
उनका नहीं है हिसाब ||

अष्ट सखिन मे, कोटि गोपीन मे,
लिख लीजो मेरा भी नाम ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (2566 downloads)