इक माँ मिलती बड़ी मुश्किल से

इक माँ मिलती बड़ी मुश्किल से
हमे दो दो माँ का प्यार मिला
दुनिया में सुहासड़ा के जैसा नहीं और कोई दरबार मिला
इक माँ मिलती बड़ी मुश्किल से
हमे दो दो माँ का प्यार मिला

मेरी माँ नानू सती माता
मेरी माँ सुहासड़ा वाली है
ढोलक में लाल छुपाकर माँ
डोमिनी ने की रखवाली है
माँ तेरी शरण में आकर के
मेरे जीवन को आधार मिला
इक माँ मिलती बड़ी मुश्किल से
हमे दो दो माँ का प्यार मिला

संपर्क - +919831258090

download bhajan lyrics (1298 downloads)